उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दलित युवती की हत्या को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पूनिया ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों का चेहरा देख कर कार्रवाई की जाती है।
श्री पूनिया ने सोमवार को कहा कि योगी सरकार में अपराधियों का चेहरा देखकर कार्रवाई की जाती है। प्रदेश में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं बची है। अपराधियों में कानून का भय खत्म हो गया है। उन्होने युवती की हत्या मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
कांग्रेसी नेता ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और कहा कि जिले में यह प्रदेश में यह कोई पहली घटना नहीं है। प्रदेश में रोजाना ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। कांग्रेस नेता ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की हैं।
10 हजार का इनामी नटवरलाल गिरफ्तार, डॉक्टर बन कर की करोड़ो की ठगी
गौरतलब है कि रविवार सुबह घर से लापता हुई दलित युवती की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवती का शव बरामद किया था।