Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव के समय से होने को लेकर आ रही अटकलें, जाने क्या है कारण

हम 10 नवंबर को जीत का जश्न मनाएंगे We will celebrate victory on 10 November

हम 10 नवंबर को जीत का जश्न मनाएंगे

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के समय से होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना कि सितंबर में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

टिकटॉक यूजर्स के लिए खुशखबरी, जानिये कैसे बना सकेंगे शॉर्ट विडियो

राज्य के हालात की रिपोर्ट लगातार आयोग मांग रहा है। चुनाव आयोग अपने स्तर से सभी तैयारियां, नवंबर में विधानसभा के खत्म होते कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए करने में जुटा है। राज्य में मतदान कर्मियों को चुनाव कराने की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा। बिहार में समय से चुनाव कराने या टालने को लेकर राजनीतिक दलों की राय बंटी हुई नजर आ रही है। सत्तापक्ष समय से चुनाव कराने पर जोर दे रहा है, तो कोरोना का हवाला देते हुए विपक्ष चुनाव टालने की मांग उठा चुका है। सभी राजनीतिक दल 11 अगस्त तक अपने सुझाव भी चुनाव आयोग के पास भेज चुके हैं।

राजद सुप्रीमो लालू की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अगर अगली बार लोगों ने सेवा करने का मौका फिर से दिया तो वह गांवों को आपस में जोडने के साथ-साथ उन्हें राज्य राजमार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे। नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ग्रामीण कार्य विभाग की 15192।88 करोड रुपए की लागत की 14405 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की।

केजीएमयू के कुलपति समेत अन्य स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि अगली बार अगर लोगों ने फिर से सेवा का मौका दिया तो हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध करेंगे।नीतीश ने कहा कि हम राज नहीं करते बल्कि हम करते हैं। सेवा ही हमारा धर्म है।

Exit mobile version