Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहर में इस बार न हो जलभराव : सीएम योगी

cm yogi

cm yogi

गोरखपुर। तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।

निर्देश दिए कि जल निकासी की व्यवस्था पूरी कर लें। किसी भी दशा में इस बार शहर में जल भराव नहीं होना चाहिए। नाले एवं नालियों की सफाई व मरम्मत का काम मिशन मोड पर करते हुए 15 जून तक पूरा हो जाना चाहिए। इसके लिए स्थायी कार्य भी 30 जून तक पूरे किए जाएं।

सीएम योगी ने मोहद्दीपुर-जंगल कौड़िया मार्ग पर निर्मित नाले से लिंक नालियों से जल निकासी की स्थिति जांचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमी मिले तो बरसात से पहले दुरुस्त कराएं। मुख्यमंत्री ने गोड़धोइया नाला की सफाई युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया।

राम मंदिर शिलान्यास के बाद प्रथम बार भव्यता से मनाया जाएगा रामनवमी का त्यौहार

देवरिया रोड पर वसुंधरा मोड़ से तुर्रा नाले तक निर्माणाधीन आरसीसी नाला एवं महादेवपुरम से रामगढ़ताल तक बन रहे नाला की प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री को बताया गया कि नालों की निर्माण जल्द पूरा कराया जा रहा है। ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस भी जारी की गई है।

मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल के निर्माण की प्रगति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी भी ली।  सेतु निगम की ओर से नकहा में बनाए जा रहे रोड ओवरब्रिज की प्रगति की समीक्षा की, निर्देश दिया कि जल्द निर्माण पूर्ण किया जाए। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरन आनंद, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version