Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 मृत कार्मिकों के आश्रितों के भुगतान व नियुक्ति में न हो विलंब : राजेन्द्र तिवारी

rajaendra tiwari

rajaendra tiwari

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 तथा अन्य कारणों से मृत सरकारी कार्मिकों के आश्रितों के देयों आदि के भुगतान एवं अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों में विलंब नहीं होना चाहिए।

मुख्य सचिव इस सम्बंध में शुक्रवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 तथा अन्य कारणों से मृत सरकारी कार्मिकों के आश्रितों के देयों आदि के भुगतान एवं अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिया कि मृत सरकारी कार्मिकों के आश्रितों के देयों आदि के भुगतान एवं अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी नियत की जायेगी।

यूपी में अब तक खरीदा गया 49.86 लाख मी. टन गेहूं : सहगल

बैठक में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी0 वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version