देवरिया। योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इसके साथ ही यह भी सुनश्चित किया जाए कि मरीजों को हर जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध हों। यह निर्देश कृषि मंत्री ने सोमवार को अपने गृह जिला देवरिया में कोविड-19 के एल-1 व एल-2 अस्पताल का शुभारम्भ करने के बाद दिया।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में ही एकीकृत रूप से एल-1 एवं एल-2 स्तर का हास्पिटल संचालित किये जाने से अब मरीजों के इलाज में काफी सुविधा होगी। मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। यह सुनिश्चित किया जाय कि उन्हें हर अनुमन्य सुविधायें सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो।
ड्रग्स डीलिंग के लिए रिया चक्रवर्ती इस्तेमाल करती थीं अपनी मां का फोन, NCB का खुलासा
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में 100 बेड का एल-2 एवं 200 बेड एल-1का स्थापित किया गया है। अस्पताल में सभी अवश्यक व्यवस्थायें आक्सी मीटर, दवा आदि की उपलब्धता रहेगी। चिकित्सकों एवं स्टाफ की तैनाती रहेगी। जिलाधिकारी अमित किशोर ने मुख्य चिकित्साधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को बेहतर इलाज सुनिश्चित कराये जाने, मेडिकल इन्फेक्शन न फैले तथा मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट प्राथमिकता के साथ कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने नियमित रूप से साफ-सफाई आदि भी सुनिश्चित कराये जाने को कहा।
दिल्ली के उप-मुख्युमंत्री मनीष सिसोदिया को आया बुखार, किया आइसोलेट
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने कहा कि इस अस्पताल में एल-1 स्तर के 100 बेड तथा एल-2 स्तर के 200बेड सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ लगाये गये है। अब यहां एक ही जगह इन दोनो स्तरों के मरीजों का इलाज होगा।