Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स भी लुढ़का

Share Market

share market

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में जारी तेजी पर हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को ब्रेक लग गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स (Sensex) 334.47 अंक यानी 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 55,591.27 के स्तर पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) भी 83.55 अंक यानी 0.50 फीसदी लुढ़ककर 16,577.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 9 में बढ़त और 21 में गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में सन फार्मा, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, कोटक बैंक, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा एक से दो फीसदी की गिरावट के साथ टॉप पर रहे। वहीं, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और एनटीपीसी में बढ़त रही।

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स कारोबार के अंत में जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे।

घाटी में आतंकियों ने फिर बहाया खून, महिला टीचर की गोली मारकर हत्या

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,041 अंक यानी 1.90 फीसदी की उछाल के साथ 55,926 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 309 अंक की तेजी के साथ 16,641 के स्तर पर बंद हुआ था।

Exit mobile version