Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार में आया ज़बरदस्त उछाल, सेंसेक्स पहली बार 57 हजार के पार

Share market

Share market

भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार सुबह रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। BSE सेंसेक्स आज 106 अंकों की उछाल के साथ 56,995.15 पर खुला। सुबह 9.24 बजे के आसपास सेंसेक्स 235 अंकों की उछाल के साथ 57,124.78 तक पहुंच गया जो अब तक का इसका रिकॉर्ड स्तर है। हालांकि बाद में बाजार लाल निशान में चला गया. बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।

निफ्टी 17 हजार के करीब

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16 अंक की तेजी के साथ 16,947.50 पर खुला। सुबह निफ्टी 64 अंक की उछाल के साथ 16,995.55 तक पहुंच गया। आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई। एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी तेजी दिख रही है।

IT शेयरों में जोरदार हलचल देखने को मिल रही है। अगस्त में 13 परसेंट के उछाल के साथ निफ्टी IT इंडेक्स ने नया शिखर बनाया है। TCS, HCL TECH, L&T INFOTECH और COFORGE के शेयर ALL TIME HIGH पर पहुंचे हैं।

कल भी था गुलजार

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को गुलजार रहे। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया। बीएसई सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ 56,329.2 पर खुला और दोपहर 3.18 बजे के आसपास सेंसेक्स 834 अंकों की उछाल के साथ 56,958.27 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 765.04 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 56,889.76 पर बंद हुआ।

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, जानिए अपने शहर के भाव

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70 अंक की तेजी के साथ 16,775.85 पर खुला और और दोपहर 3.18 बजे के आसपास 245 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर 16,951.50 तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 225.85 अंकों की तेजी के साथ 16,931.05 पर बंद हुआ।

Exit mobile version