Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्लॉक प्रमुख नामांकन में जमकर हुआ बवाल, सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई भिड़ंत

block pramukh nimonation

block pramukh nimonation

श्रावस्ती में नामाकंन पत्र को लेकर जमकर बवाल हुआ। यहां नामाकंन पत्र ना मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थक इस दौरान इकौना के ब्लॉक परिसर में जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन पत्र नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने नारेबाजी की।

माहौल इतना बिगड़ गया है कि पुलिस, पीएसी की तैनाती करनी पड़ी है। यहां पर नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है और पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे हैं। श्रावस्ती जिले के इकौना ब्लॉक में हुई इस घटना में अब कई सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

इन जगहों पर भी हुआ बवाल…

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में भी गुरुवार को नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ। यहां बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के हाथ से पर्चा छीनने की कोशिश की गई। बसपा नेता ने बीजेपी प्रत्याशी तेजस्वी जायसवाल पर ये गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद दोनों पक्षों में बवाल हो गया, अब पुलिस और जिला प्रशासन यहां पर पहुंचा है। ये घटना अंबेडकरनगर के टांडा ब्लॉक में हुई है।

ब्लॉक प्रमुख नामांकन के दौरान चली गोलियां, तीन लोग घायल

इसी तरह फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक में भी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की भिड़ंत हो गई। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की है, ये सब जिला प्रशासन की मौजूदगी में हुआ है। प्रशासन की ओर से माहौल को काबू में करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के लिए 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे चक नामांकन दाखिल करने का वक्त है। जबकि 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान होना है।

Exit mobile version