Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले में ब्लाक प्रमुख के नामांकन में हुआ जमकर हंगामा, पूर्व मंत्री सहित कई घायल

block pramukh nomination

block pramukh nomination

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव के लिए आज नामांकन के दौरान जमकर हंगामा और हिंसा उतारू भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी, इस घाटना में पूर्व मंत्री समेत कई लोग घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि सेमरियावां ब्लाक पर नामांकन के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की। भीड़ नामांकन स्थल परिसर में घुसने का प्रयास कर रही थी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया। उन्होंने बताया कि बेलहर कला ब्लाक पर नामांकन के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया जिसमें मारपीट की घटना भी हुई। उन्होंने पुलिस द्वारा तोडफ़ोड़ की घटना से इंकार किया।

ब्लॉक प्रमुख नामांकन में जमकर हुआ बवाल, सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई भिड़ंत

इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा)नेता जयराम पाण्डेय ने घटना की फुटेज दिखाते हुए कहा कि बेलहर कला में सपा प्रत्याशी राकेश्वर राय के पर्चा दाखिल करने जाते समय भाजपाइयों ने हमला कर दिया, जिसमें श्री राय, वह स्वयं तथा पूर्व मंत्री पप्पू निषाद सहित 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने सपा नेताओं की गाड़ियों में जमकर तोडफ़ोड़ की।

उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक की शह पर इन घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिले के अन्य ब्लाकों में मामूली घटनाओं को छोड़कर नामांकन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Exit mobile version