तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग होने की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में नुसरत ने एक बयान जारी कर निखिल से अलग रहने वाली बात का खुलासा कर दिया है साथ ही उनपर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वहीं अब ये भी खबर है कि,’नुसरत 6 महीने से प्रेग्नेंट हैं और उनके पति ने कहा है कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं, साथ ही आगे उन्होंने कहा कि अगर वो मां बनने वाली हैं तो बच्चा उनका नहीं है। हम दोनों लंबे समय से साथ नहीं हैं ‘। बता दे नुसरत जहां और निखिल जैन (Nikhil Jain) के टूटते रिश्ते के बीच अभिनेता यश दास गुप्ता का भी नाम सामने आ रहा है। साल के शुरुआत में खबरें आई थी कि नुसरत बंगाल के पॉपुलर एक्टर यशदास गुप्ता (Yash Dasgupta) को डेट कर रही हैं। दरअसल हाल ही में नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ नुसरत ने लिखती हैं – ‘मैं उस औरत के रूप में याद नहीं रखी जाऊंगी जो अपना मुंह बंद रखती हैं.. और मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है।
नुसरत जहां और बिजनसमैन निखिल जैन की शादी साल 2019 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। अब नुसरत ने निखिल जैन के साथ तुर्की में हुई शादी की सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी हैं। बुधवार को नुसरत जहां ने अपनी शादी का सच दुनिया के सामने रखते हुए ऐलान किया कि वह पति निखिल जैन से अलग हो गई हैं। बता दे निखिल पर आरोप लगाते हुए नुसरत ने अपने बयान में ये भी खुलासा भी किया था कि निखिल जैन उनके पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे थे और उनकी मर्जी और जानकारी के बिना उनके अकाउंट से छेड़छाड़ कर रहे थे।
कियारा आडवाणी ने बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर बढ़ता तापमान
नुसरत जहां ने इससे पहले ये ऐलान भी कर दिया है कि उनकी और निखिल जैन की शादी अमान्य है। इसलिए तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता। नुसरत ने एक बयान में कहा है, ‘एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार हमारी शादी अमान्य है। इसके अलावा, क्योंकि ये दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। कानूनी तौर पर यह शादी वैलिड नहीं है बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है।’