Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कश्मीरा शाह और रुबीना दिलैक के बीच मचा बवाल, अभिनव शुक्ला ने भी दिया जवाब

‘बिग बॉस’ की दो पूर्व कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह और रुबीना दिलैक बीते दो दिनों से ट्विटर पर भिड़ती दिख रही हैं। दोनों ही एक दूसरे को जवाब देने में पीछे नहीं है। इस लड़ाई में अभिनव शुक्ला ने भी ट्वीट किया है। कश्मीरा ‘बिग बॉस’ की बड़ी फैन रही हैं। वह हर सीजन करीब से फॉलो करती हैं। उन्होंने सीजन 15 के कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए बिना नाम लिए रुबीना और अभिनव पर तंज कसा है।

एक दूसरे पर साधा निशाना

इसकी शुरुआत हुई कश्मीरा शाह के एक ट्वीट से जहां उन्होंने लिखा- ‘बस अभी बीती रात का एपिसोड देखा और बिग बॉस का यह सीजन पिछले सीजन से कमाल का है। टीम ने दिलचस्प लोगों को कास्ट किया है जो गेम में दिलचस्पी रखते हैं न कि अपना पूरा समय योगा करने और सेब खाने में बिताते हैं।‘

कश्मीरा शाह के इस ट्वीट पर रुबीना ने जवाब देते हुए लिखा, ‘तुम्हें प्यार और ताकत भेज रही हूं।‘

रुबीना को टैग करते हुए कश्मीरा आगे लिखती हैं, ‘थैंक्यू, लेकिन मैं ऐसे झूठे प्यार और झूठी ताकत से दूर रहती हूं। तुम्हें भी रहना चाहिए।‘

अभिनव ने भी किया ट्वीट

रुबीना के ट्वीट के साथ अभिनव ने भी जवाब दिया और लिखा, ‘यह उन लोगों के लिए है जो कुछ भी ट्वीट करने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं और जो बिग बॉस में एक और पारी हासिल के लिए काफी स्मार्ट हैं। मैं उन्हें 10 किलो सेब भेजूंगा और अगर आपको एक और मौका नहीं मिलता है तो योग काफी मदद करेगा।‘

अन्य कंटेस्टेंट का सपोर्ट

कश्मीरा-रुबीना के झगड़े में जान कुमार सानू बीच में कूदे और उन्होंने रुबीना का सपोर्ट किया। वहीं निक्की तंबोली ने भी लॉफिंग का कमेंट किया।

शो में उड़ा था मजाक

बता दें कि रुबीना ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रही थीं। वहीं शो में कई बार सलमान खान से लेकर कंटेस्टेंट तक फल खाने को लेकर अभिनव शुक्ला का मजाक उड़ाते थे।

Exit mobile version