Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कथावाचक कांड को लेकर मचा बवाल, विरोध प्रदर्शन के बीच हुआ पथराव, पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त

There was a ruckus in Etawah over the storyteller incident

There was a ruckus in Etawah over the storyteller incident

इटावा। इटावा में कथावाचक (Storyteller) कांड को लेकर मचा बवाल अब उग्र हो गया है। कथावाचकों पर हुए मुकदमें के बाद से कुछ लोग उग्र हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते प्रदर्शन कर रहे लोगों का गुस्सा फूट गया और नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने नारेबाजी की और हाईवे को जाम कर दिया। हाईवे पर पुलिस पहुंची तो ये लोग घटनास्थल वाले दांदरपुर गांव पहुंच गये। गांव के बाहर मौजूद पुलिस ने गांव में जाने से रोका तो इन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग की है। पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल को वहां पर तैनात कर दिया गया है।

बकेवर के दांदरपुर में भागवत कथा के दौरान यादव और जाटव जाति के आचार्यों से तीन दिन पहले दुर्व्यवहार हुआ था। इस दौरान कथावाचक (Storyteller) के बाल काट दिए गए थे और उनसे बदसलूकी की गयी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,​ जिसके बाद से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, सपा ने इस घटना के बाद कथावचकों को पार्टी कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया था। वहीं, इसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया। यजमान महिला ने भागवताचार्यों पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस की इस कार्रवाई से यादव समाज के लोग आक्रोशित हो गए।

गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग बकेवर थाने के सामने नारेबाजी करके कानपुर आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने। नारेबाजी करते हुए घटनास्थल दांदरपुर की तरफ चले गए। इस दोरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वो नहीं माने।

इस दौरन पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। देखते ही देखते कुछ लोगों ने पुलिस पर ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिये। इस दौरान पुलिस अपने को बचाती रही। पत्थर लगने से पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गयीं।

Exit mobile version