Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘जाट थे भगवान श्रीक़ृष्ण’, नंदगांव में लिखी बातों से मचा बवाल, FIR दर्ज

Shri Krishna

Shri Krishna

नंदगांव। मथुरा जिले के नंदगांव के बाजार और आम घरों की दीवारों पर ‘नंदगांव का इतिहास’ नाम से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की जाति ‘जाट’ लिखवा देने के बाद बवाल हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-जिलाधिकारी (एडीएम) के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवन श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है। किसी ने पिछले दिनों दीवारों पर नंदगांव का इतिहास शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) को ‘जाट’ जाति से संबंधित बताया है।

पुलिस के मुताबिक जगह-जगह ‘नंदगांव का इतिहास’ शीर्षक से लिखी बातों के अंत में कुंवर सिंह का नाम और एक फोन नंबर दर्ज था। लोगों ने जब उस नंबर पर फोन कर संपर्क करना चाहा तो या तो वह नंबर बंद मिला या फिर घंटी गई तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया।

एडीएम श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने तथाकथित कुंवर सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के बारे गलत जानकारी देने तथा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस कथित आरोपी की तलाश में जुट गई है।

इस देश में आया महिलाओं को लेकर ऐसा कानून, सोचकर कांप जाएगी आपकी रूह

बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी उक्त व्यक्ति की पहचान या उसके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। उसके द्वारा प्रसारित फोन नंबर भी बंद आ रहा है।

निर्वाल ने बताया कि दूरसंचार कंपनी से उक्त फोन नंबर के लिए जमा कराए गए दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी। एसएचओ ने बताया कि नगर पंचायत ने सभी जगह से टिप्पणी मिटवा दी है।

Exit mobile version