कानपुर। जिले के कल्याणपुर इलाके में सोमवार की शाम को एक घर में अचानक विस्फोट (Explosion) हो गया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह मकान किसी इनकम टैक्स अधिकारी प्रेम सिंह का है जिसने किराए पर नारायण बाबू को रहने के लिए दिया था।
नारायण की पत्नी मानसी सोमवार की शाम को घर में झाड़ू लगा रही थी तभी एक कमरे में रखी बोरी में विस्फोट (Explosion) हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान कि खिड़कियों के शीशे टूट गए।
धमाके की आवाज बहुत दूर तक लोगों को सुनाई दे रही थी। धमाके में महिला के दोनों पैर पूरी तरह जख्मी हो गए। मानसी के पति नारायण बाबू अपनी पत्नी को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचे लेकिन प्राइवेट नर्सिंग होम ने उसको भर्ती नहीं किया।
इसके बाद पीड़िता के पति एक रिक्शा पर पत्नी को लादकर हैलट अस्पताल पहुंचे। विस्फोट (Explosion) इतना भयानक था कि लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दे दी। फायर ब्रिगेड की टीम विस्फोट स्थल की जांच कर रही है। टीम यह समझने की कोशिश कर रही है कि कहीं और किसी बोरी में विस्फोटक तो नहीं रखा है।
राज्यसभा में पास हुआ दिल्ली सर्विस बिल, विपक्ष के विरोध के बीच मोदी सरकार की बड़ी जीत
अभी यह साफ नहीं हो पाया कि विस्फोटक घर में कहां से आया जबकि घायल मानसी का कहना है घर में एक बोरी रखी थी। उस को उठाकर मैंने जैसे ही फेंका उसमें विस्फोट हो गया। वहां मसाले का भी कारोबार होता था। बताया जा रहा है कि पुलिस को वहां से कुछ मसाला भी बरामद हुआ है।
एडीसीपी लखन सिंह यादव का कहना है कि घर में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में महिला घायल हुई है। फॉरेंसिक विभाग की टीम विस्फोटक कहां से आया इसकी जांच कर रही है।