Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाकुंभ में मची भगदड़, योगी ने की ये अपील

20 devotees feared dead in Maha Kumbh stampede

20 devotees feared dead in Maha Kumbh stampede

महाकुंभनगर। महाकुंभ (Maha Kumbh) में सबसे बड़े अमृत स्नान के दिन संगम नोज पर भगदड़ की घटना में अब तक कुल 20 लोगों के मौत की सूचना है और वहीं इस घटना में कुल 50 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इन आंकड़ों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

इस हादसे के बाद आज के दिन अखाड़ों के अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया है। साथ ही तमाम साधु संत भक्तों से अपील कर रहे हैं कि वो संगम की ओर स्नान के लिए नहीं आएं। वो जिस भी दिशा से आ रहे हैं, अगर उनके आसपास कोई घाट है तो वहीं स्नान करें।

योगी बोले प्रशासन का सहयोग करें

महांकुभ (Maha Kumbh) में इस हादसे के बाद सीएम योगी ने भी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें। मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।

आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी प्रशासन मिनिट टू मिनिट मौके और स्थिति पर नजर रख रहा है। पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से दो बार स्थिति का जायजा लेने के लिए फोन पर बात की।

पीपा के पुल खोले गए

भीड़ मैनेजमेंट करने के लिए जो पीपा के पुल बंद किए गये थे, उन्हें अब श्रद्धालुओं के जाने के लिए खोल दिया गया है। धीरे-धीरे भीड़ को शहर से बाहर निकाल रहे। लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं के आने वाली भीड़ जारी है, जिस वजह से सीएम सहित कई संतों ने लोगों से संगम नोज पर नहीं जाने की अपील की है।

Exit mobile version