Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप

गोरखपुर से दुर्ग जा रही नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच 5, 8 और 10 में प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस मुख्यालय से मिली सूचना से स्थानीय पुलिस प्रशासन सकते में आ गया।

जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रेन को आउटर पर रोक कर सर्च अभियान शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। कुछ नहीं मिला तो ट्रेन को प्लेटफार्म पर लिया गया। बम की सूचना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीजी दफ्तर से मैसेज आया कि नौतनवा ट्रेन के तीनों कोच में बम की सूचना प्राप्त हुई है।

लिहाजा ट्रेन की सघन चेकिंग कराई जाए। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी भारी फोर्स के साथ प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। पहले से मुस्तैद जीआरपी और आरपीएफ को साथ में लेकर एसएस से मिले और ट्रेन को आउटर पर रुकवाया। तीनों कोच की सघन चेकिंग हुई।

बम न मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली। ट्रेन शनिवार को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर खड़ी हुई। 7 बजकर 35 मिनट पर प्लेटफार्म पर आई।

एसओ जीआरपी ने बताया कि ट्रेन में बम की सूचना थी। चेकिंग कराई गई। लेकिन कुछ मिला नहीं।प्लेटफार्म पर भी चेकिंग हो रही है। एलआईयू की टीम भी मौके पर है।

Exit mobile version