फतेहपुर जिले में बिंदकी के आरएसजी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब वैन में लगे एलपीजी सिलिंडर में गैस भरते समय अचानक आग लग गई। पास में खड़ी दूसरी वैन और बाइक भी आग की चपेट में आई।
बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही स्कूल की छुट्टी हुई थी। घटना के वक्त स्कूल में करीब 25 बच्चे मौजूद थे। हादसा होते ही बच्चों को स्कूल में बंद कर दिया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड बुलाई गई।
68 डॉक्टर-नर्स कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
जानकारी मिलते ही दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से स्कूल की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।