Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होली के मौके पर योगी को बधाई देने वालों का लगा तांता

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (Yogi) से होली (Holi) के अवसर पर शुक्रवार को बधाई और मेल मुलाकात करने वालों का तांता लगा रहा।

गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन हमेशा की तरह मंदिर परिसर भ्रमण,गुरु गोरक्षनाथ,ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष दर्शन पूजन के बाद श्री योगी ने गोसेवा की और साथ ही श्वान कालू व गुल्लू को दुलार किया। इसके बाद लोगों से मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया ।

योगी को प्रचंड बहुमत वाली जीत की बधाई देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। मुख्यमंत्री ने एक.एक कर लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार कर ऐतिहासिक जनादेश के लिए आभार जताया।

योगी 2.0 का 25 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह

मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह आवास से बाहर आए तो सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे। उन्होंने गोसेवा करते हुए गोवंश को गुड़ एवं चना खिलाया।

इसके बाद गोरक्षपीठ के भूतल पर स्थित कक्ष में लोगों से मुलाकात की। उन्हें चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। किसी के हाथ में बुके था तो किसी के हाथ में मिठाई का डिब्बा या अंगवस्त्र। मुख्यमंत्री ने एक.एक कर सभी से मुलाकात की। उनकी बधाई स्वीकार की तथा प्रचंड जनादेश के लिए आभार व्यक्त किया और कुशलक्षेम पूछा।

Exit mobile version