Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लगातार 28वें दिन भी नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव

Petrol

Petrol

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी की वजह से इसकी कीमत में गिरावट जारी है, जिसका फायदा घरेलू बाजार में भी दिख रहा है।

देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 28वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। गौरतलब है कि बीते 18 जुलाई से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में सुस्ती जारी है। दरअसल, कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से ग्लोबल ऑयल डिमांड में रिकवरी नहीं हो पा रही है। इसी वजह से एक दिन पहले क्रूड ऑयल एक बार फिर से टूटा। कारोबार बंद होते वक्त डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.65 डॉलर घटकर 8.44 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 0.72 डॉलर टूटकर 70.59 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Exit mobile version