पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं किया गया और ये ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बने रहे।
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार चार दिन बढ़ते हुये गत शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये थे। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। इससे पहले शनिवार को भी इनके मूल्य स्थिर रहे थे।
अन्य महानगरों में भी इनके दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया। एक लीटर पेट्रोल की कीमत मुंबई में 97.61 रुपये, चेन्नई में 93.15 रुपये और कोलकाता में 91.41 रुपये रही। डीजल की कीमत मुंबई में 88.82 रुपये, चेन्नई में 86.65 रुपये और कोलकाता में 84.57 रुपये प्रति लीटर रही।
पेट्रोल-डीजल के दाम की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार रही:
शहर——–पेट्रोल——डीजल
दिल्ली——91.27——81.73
मुंबई——–97.61——88.82
चेन्नई——-93.15——86.65
कोलकाता—-91.41——-84.57