लीबिया में गहराते संकट के कारण अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में सप्ताहांत पर आयी तेजी के बीच रविवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ।
पिछले रविवार को इन दाेनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
तेल उत्पादक देश लीबिया में तेल उत्पादन करने वाली कंपनी के प्रमुख को निलंबित किये जाने के साथ ही प्रदर्शनकारियों के उत्पादन ठप करने की चेतावनी के कारण अंतररष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में तेजी आयी है। कल रात अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 2.06 फीसदी चढ़कर 72.92 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
रामविलास पासवान की पहली बरसी पर पीएम मोदी ने लिखा पत्र, भावुक हुए चिराग
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 101.34—————— 88.77
मुंबई-—————107.26—————— 96.19
चेन्नई—————-98.96 -—————–93.26
कोलकाता————101.62—————-—91.71