Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस में दलितों के लिए न पहले अहमियत थी, न अब है : मायावती

Mayawati

Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि कांग्रेस और उसकी सरकारों की नजर में दलितों की न तो पहले कोई अहमियत थी और न ही अब है। उनके जाल-माल सुरक्षा को लेकर कांग्रेस को कोई खास परवाह नहीं है।

मायावती ने कहा कि राजस्थान की ताजा घटना में एक दलित की पीट-पीटकर की गई निर्मम हत्या की चर्चा और उसकी निंदा पूरे देश भर में हुई है किंतु कांग्रेस का नेतृत्व न केवल खुद चुप रहा बल्कि उसने अपने दलित नेताओं के भी बोलने पर पाबंदी लगाकर उनकी जुबान बंद करा दी। यह अति दुखद और शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री और गुजरात में इनके नए नेता द्वारा अभी दोहरा मापदंड अपनाते हुए अभी तक अपनी जुबान बंद रखी गई।

सीएम आवास के बाहर युवक ने किया ख़ुदकुशी का प्रयास, सपा नेता पर लगा आरोप

राजस्थान के इस हत्याकांड में तीन दिन बाद एफआईआर लिखी गई, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद कम ही नजर आती है। अतः लखीमपुर की घटना की तरह इस घटना का भी सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले तो बेहतर होगा।

Exit mobile version