Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2019 तक दवाइयों की नहीं पड़ती थी जरूरत : डायरेक्टर कुशल जावेरी

Director Kushal Zaveri

डायरेक्टर कुशल जावेरी

पटना। वर्ष 2019 तक सुशांत सिंह राजपूत को दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ती थी। न ही वे मानसिक रोग के शिकार थे। इस बार सुशांत के करीबी रहे डायरेक्टर कुशल जावेरी ने यह खुलासा किया है। कुशल जावेरी ने कहा है कि सुशांत एक बेहद खुले दिल के इंसान थे। अक्सर उनकी बात सुशांत से होती थी। उन्हें दवाइयों की जरूरत नहीं थी। इससे पहले पटना पुलिस की एसआईटी भी कुशल का बयान ले चुकी है।

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर हुआ रिलीज

गौर करें तो सवाल यह है कि आखिर रिया चक्रवर्ती ने ही सुशांत के डिप्रेशन में होने और दवाईयां खाने की बात पर जोर क्यों दिया। रिया ये सुशांत के बारे में यह सब कहकर क्या साबित करना चाहती थीं। अगर उन्हें सुशांत की बीमारी की इतनी ही फिक्र थी तो रिया एकाएक उन्हें छोड़कर घर से क्यों चली गयीं।

कुशल जावेरी और सुशांत के बीच वाट्स एप पर भी बात हुई थी। उस वक्त सुशांत ने अध्यात्म की ओर जोर देने जैसी बातें की थीं। सुशांत की बातचीत से बिल्कुल ऐसा नहीं लगा था कि वे डिप्रेशन जैसी बीमारी के शिकार हैं। जून के महीने में कुशल ने उन्हें मैसेज किया था। इस दौरान सुशांत ने अपने अन्य दोस्तों का हालचाल भी कुशल से लिया था। लगातार दो दिनों तक दोनों के बीच वाट्स एप बातचीत होती रही।

अनन्या के साथ काम किया तो घर में युद्ध हो जाएगा :चंकी पांडे

ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि साजिश के तहत ही कुछ लोगों ने सुशांत के डिप्रेशन में होने की अफवाह उड़ायी। जान-बूझकर उन्हें बीमार करार दिया गया ताकि सुशांत की मौत की जांच की सूई दूसरी ओर मुड़ जाय।

Exit mobile version