जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से उनके आवास पर मुलाकात की।
Mehbooba Mufti was released yesterday after more than 14.5 months of detention. There was no political motive, we just came to see her: National Conference (NC) leader Omar Abdullah in Srinagar. #JammuAndKashmir https://t.co/ZVfoAyGRvW pic.twitter.com/XOtuSchlRF
— ANI (@ANI) October 14, 2020
इस मुलाकात के बाद नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि साढ़े 14 से अधिक समय जेएंडके पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती को बीते मंगलवार को रिहा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ उन्हें देखने आए थे। इसका कोई राजनीतिक मकसद नहीं था।
योगी बोले- महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों पर हो सख्त कार्रवाई
National Conference president Farooq Abdullah and NC Vice President Omar Abdullah visited PDP chief Mehbooba Mufti at her residence after her release: J&K Peoples Democratic Party (PDP) pic.twitter.com/lDJwH2YYur
— ANI (@ANI) October 14, 2020
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद थे।