मुंबई। मुंबई के धारावी में पहली बार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि इस साल 1 अप्रैल से जब से पहला कोरोना का केस धारावी में मिला था, तबसे पहली बार ऐसा हुआ है जब एशिया के सबसे बड़े स्लम यानी मुंबई के धारावी में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 54,891 है। धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है।
मासूम बेटी को जमीन पर पटका और फिर गला दबाकर मार डाला
धारावी घनी आबादी वाला क्षेत्र में करीब साढ़े छह लाख से भी ज्यादा लोग रहते हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 3,580 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,09,951 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 89 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,058 हो गई। उपचार के बाद कुल 3,171 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 18,04,871 हो गई।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक से दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका
इस इलाके में 1 अप्रैल को पहली बार कोरोना केस आने के बाद अब तक 3,700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि सक्रिय केस की संख्या अब 10 से कम हो गई है। मुंबई महानगर में दिन में 643 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,89,204 तक पहुंच गई, जबकि बीमारी के कारण 12 और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,045 हो गई। राज्यभर में बृहस्पतिवार को 62,728 नए नमूनों की जांच की गई।