मुंबई। साल 2020 में कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से ब्रेक आने के बाद 2021 में तमाम रुकी हुई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट्स घोषित की जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों में अब तक दो दर्ज़न से अधिक फ़िल्मों की रिलीज़ डेट (New Release 2021) का एलान किया जा चुका है। इनमें वो फ़िल्में भी शामिल हैं, जो दक्षिण भारतीय भाषाओं की हैं, मगर हिंदी में उन्हें साथ-साथ रिलीज़ किया जा रहा है। वहीं, हॉलीवुड फ़िल्मों की ओर से भी इस साल बॉक्स ऑफ़िस पर तगड़ी चुनौती मिलने वाली है, जिसकी वजह से इस साल बड़े टकराव होने वाले हैं।
किश्तवाड़ : पवन हंस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट समेत सभी यात्री सुरक्षित
जॉन अब्राहम vs अर्जुन कपूर
साल 2021 (New Release 2021) की पहली बड़ी टक्कर जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के बीच होगी। जॉन की फ़िल्म मुंबई सागा 19 मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म में इमरान हाशमी भी पैरेलल लीड रोल में हैं। संजय गुप्ता निर्देशित फ़िल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसकी कहानी 1980 और 90 में सेट है। इस तारीख़ पर यशराज़ बैनर की फ़िल्म संदीप और पिंकी फ़रार भी रिलीज़ हो रही है, जिसमें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा लीड रोल्स में हैं।
सोना हुआ सस्ता, चाँदी की रफ्तार भी हुई धीमी, जानें आज का भाव
New Release 2021 : सलमान ख़ान vs जॉन अब्राहम
2021 की दूसरी बड़ी टक्कर ईद पर होने वाली है। सलमान ख़ान की फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 ईद पर रिलीज़ होंगी। दोनों ही एक्शन फ़िल्में हैं। राधे को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है, जबकि सत्यमेव जयते 2 के निर्देशक मिलाप ज़वेरी हैं, जिन्होंने इसका प्रीक्वल भी डायरेक्ट किया था।
बिग बॉस 15 के लिए ऑनलाइन ऑडिशन मेकर्स ने शुरू किए
अक्षय कुमार Vs विन डीज़ल
ईद के बाद मई में दूसरी बड़ी टक्कर अक्षय कुमार और विन डीज़ल के बीच होगी। अक्षय की फ़िल्म बेलबॉटम 28 मई को सिनेमाघरों में आएगी, जिसके साथ बेहद लोकप्रिय हॉलीवुड फ्रेंचाइजी फ़िल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में विन डीज़ल मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा,राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन
83 Vs द कॉन्ज्यूरिंग
कबीर ख़ान निर्देशित स्पोर्ट्स फ़िल्म 83 पिछले साल अप्रैल में आने वाली थी, मगर पैनडेमिक की वजह इस साल रिलीज़ की जा रही है। भारतीय क्रिकेट की पहली विश्व कप जीत पर बनी फ़िल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। 83 को बॉक्स ऑफ़िस चर्चित हॉरर फ्रेंचाइजी कॉन्ज्यूरिंग के तीसरे भाग द कॉन्ज्यूरिंग 3 से चुनौती मिलेगी।
BHU में विद्यार्थियों का धरना-प्रर्दशन जारी, आज भी बंद रहा मुख्य द्वार
शेरशाह Vs मेजर
2 जुलाई को तीन फ़िल्मों के बीच मुकाबला होने वाला है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फ़िल्म शेरशाह के साथ मेजर रिलीज़ होगी। शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जबकि मेजर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की लाइफ़ को दिखाएगी। मेजर तेलुगु फ़िल्म है, जिसकी हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है। इन दोनों के साथ हॉलीवुड फ़िल्म टॉप गन भी रिलीज़ होगी, जिसमें मिशन इम्बोसिबिल वाले टॉम क्रूज़ लीड रोल में हैं।
राखी सावंत की मां कैंसर से जूझ रही हैं, प्रार्थन करिए वो जल्दी ठीक हो जाएं
जॉन अब्राहम Vs अल्लू अर्जुन
स्वतंत्रता दिवस की तारीख़ अभी तक खाली थी। किसी हिंदी फ़िल्म की घोषणा नहीं हुई थी, जिसे अब जॉन अब्राहम ने लपक लिया है। जॉन ने अपनी फ़िल्म अटैक का एलान कर दिया है। अटैक में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत मुख्य किरदारों में दिखेंगी। फ़िल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। इसके साथ अल्लू अर्जुन की तेलुगु फ़िल्म पुष्पा आएगी, जिसे हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है।
कामदेव का यह एक मंत्र बढ़ाएगा आपकी आकर्षण शक्ति, पा सकते हैं मनचाहा प्यार
RRR Vs मैदान
दशहरे के मौक़े पर 13 अक्टूबर को इस साल की बड़ी फ़िल्म आरआरआर रिलीज़ हो रही है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फ़िल्म में राम चरन तेजा और एनटीआर जूनियर लीड रोल्स में हैं, जबकि अजय देवदन और आलिया भट्ट ख़ास भूमिकाओं में दिखेंगे। इसके सामने 15 अक्टूबर को अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायोपिक मैदान होगी।
राम मंदिर समर्पण निधि अभियान की चर्चा पूरी दुनिया में : चंपत राय
अक्षय कुमार Vs शाहिद कपूर
दिवाली पर 5 नवम्बर को साल का एक और बड़ा मुकाबला होगा। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत पृथ्वीराज और शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स फ़िल्म जर्सी आमने-सामने होंगी।
किश्तवाड़ : पवन हंस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट समेत सभी यात्री सुरक्षित