Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा खूब धमाका

There will be a lot of explosion in the upcoming episode of 'Imli'

There will be a lot of explosion in the upcoming episode of 'Imli'

छोटे पर्दे का मशहूर टीवी सीरियल ‘इमली’ में आने वाले एपिसोड्स में काफी कुछ देखने को मिलेगा। शो में दिखाया जाएगा कि मालिनी ने ठान लिया है कि वो इमली का हक उससे नहीं छिनेगी। इमली ने भी फैसला लिया है कि जब तक मालिनी और कुणाल की शादी नहीं हो जाती है, वो किसी को भी अपनी शादी का सच नहीं बताएगी। इमली की बातों को सुनकर आदित्य गुस्सा करता है लेकिन वो हालात के सामने मजबूर है। सुंबुल तौकीर खान स्टारर सीरियल ‘इमली’ (TV Serial Imlie) के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाका होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी अपनी ही बातों में फंसी हुई नजर आएगी। दूसरी ओर वो आदित्य से गुजारिश करेगी कि वो घरवालों को जल्द से जल्द सारा सच बता दे।

शुरू हुई टाइगर 3 को लेकर फैंस की दीवानगी, मेकर्स ने साझा किया दमदार पोस्टर

लेकिन आदित्य, इमली और मालिनी के बीच फंसा हुआ है और उसे नहीं समझ आ रहा है कि इस कशमकश से कैसे निकला जाए। आदित्य मालिनी से कहेगा कि इमली तब तक अपना हक नहीं चाहती है जब तुम्हारी और कुणाल की शादी ना हो जाए। आदित्य की बातों को सुनने के बाद मालिनी के होश उड़ जाएंगे। मालिनी इमली के पास जाएगी लेकिन उसे किचन में देखकर उसे बुरा लगेगा। मालिनी इमली से कहेगी कि वो घरवालों को बता दें कि वो ही इस खानदान की असली बहू है। इमली अपनी पुरानी बातों को ही दोहराएगी और उसके सवालों के जबाव दिए वैगर ही मालिनी वहां से चली जाएगी। फिलहाल अभी आप ये बताइए कि ‘इमली’ के अपकमिंग ट्विस्ट को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं?

 

Exit mobile version