Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ के इन क्षेत्रों में 20 जुलाई से रहेगा कम्पलीट लॉकडाउन, जानिए कौन से है क्षेत्र

लखनऊ में रहेगा कम्पलीट लॉकडाउन

लखनऊ में रहेगा कम्पलीट लॉकडाउन

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने चार थाना क्षेत्रों में सोमवार यानी 20 जुलाई से टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह लॉकडाउन 24 जुलाई तक लागू रहेगा।

लखनऊ : लॉकडाउन के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले 1913 लोगों का चालान

सरोजनीनगर, गाजीपुर, इंदिरानगर और आशियाना थाना क्षेत्र को ज़िला मजिस्ट्रेट ने वृहद + घोषित किया है। इन चार थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में सोमवार सुबह 5 बजे से 24 जुलाई रात्रि 10 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।

इन वृहद कन्टेनमेन्ट जोन में स्थित सभी बाजार, गल्ला, मंडी, व्ययसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इन चारों थाना क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। सब्जी, दवा और फल की दुकानें भी खुली रहेंगी। लखनऊ में लागातार इन चार क्षेत्रों में कोविड 19 के मरीजों की संख्या बढ़ने से जिलाधिकारी ने फैसला लिया है।

राजधानी में अनलॉक की शुरुआत के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले बहुत ही तेजी से बढ़े हैं। अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 3700 के पार पहुंच गई है। रविवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। लगातार चौथे दिन भी 200 से ज़्यादा केस रिपोर्ट किए गए है।

आज लखनऊ में 219 कोरोना के नए केस मिले हैं। बीते शनिवार को 224 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। राजधानी लखनऊ में बढ़ते मामले की वजह से अब सरकारी व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। यही वजह की सोमवार से चार थानों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

Exit mobile version