Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर के इन तीन थाना क्षेत्रों में 10 अगस्त तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

लॉकडाउन lockdown

लॉकडाउन

गोरखपुर। पूवी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 217 कोरोना संक्रमित पाये जाने और उसकी लगातार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए कल से 10 अगस्त तक जिले के तीन थाना क्षेत्रों में दुबारा पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।

गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पान्डियन ने सोमवार को यहां कहा कि गोरखपुर जिले के तीन थाना क्षेत्रों गोरखनाथ, राजघाट एवं कैन्ट में मरीजों की संख्या में तेजी से बढोतरी हो रही है । इसलिए ऐहतियात के तौर पर इन क्षेत्रों में लाॅकडाउन बढ़ाया गया है।

यह भगवान राम की इच्छा थी कि मुझे पहला निमंत्रण मिले, मुझे स्वीकार है : इकबाल अंसारी

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्यालय, बैंक और दवा की दुकाने खुली रहेगी और उसके कर्मचारी अपना पहचान पत्र दिखाकर आ जा सकेंगे। इस समय जिले में प्रतिदिन एक हजार लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है इसलिए कोरोना के पाॅजटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

सीएम येदियुरप्पा के बाद उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

जिला प्रशासन ने जिले के कुछ स्कूलों, स्पोर्टस कालेज में कोरोना के मरीजों की भर्ती शुरू की है जहां बेड, दवायें और चिकित्सकों की तैनाती की गयी है।

प्रशासन ने घरों में रहने और मास्क पहनकर जरूरी कार्यों के लिए ही सडक पर निकलने की अपील की है।

Exit mobile version