पटना| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कई लंबित परीक्षाएं अक्टूबर से नवंबर तक होंगी। इनमें मुख्य तौर पर आठ भर्ती परीक्षा को आयोजित करना है। इन भर्ती परीक्षा में कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम, जूनियर इंजीनियर सेलेक्शन एग्जाम, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम और अन्य एग्जाम शामिल हैं। एसएससी भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर से आयोजित करना शुरू करेगा। परीक्षाओं को इस तरह से आयोजित किया जाएगा कि लगातार दो परीक्षाओं के बीच में कम अंतर हो। एसएससी 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक भर्ती के लिए परीक्षा पूरी करेगा।
आगरा : एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, घर के अंदर मिले अधजले शव
अक्टूबर के महीने में एसएससी उन बचे हुए उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा, जो कोरोना वायरस महामारी के चलते सीएचएसएल परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाए थे। ये परीक्षाएं 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। जूनियर इंजीनियर के पद पर सेलेक्शन के लिए परीक्षाएं 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी।
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल या सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। स्टेनोग्राफर रिक्रूटमेंट एग्जाम 16 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इन सभी एग्जाम की घोषणा साल 2019 में की गई थी। साल 2020 के लिए पहली भर्ती परीक्षा विभिन्न पदों पर सेलेक्शन के लिए 6 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी।
भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 78,512 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख के पार
एसएससी जल्द ही कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) पदों पर चयन के लिए टियर 3 परीक्षा आयोजित करेगा। टियर 3 परीक्षा में पहले दो टियर की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। लेकिन एसएससी ने जब टियर 2 परीक्षा परिणाम जारी किया तो कई उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि उन्हें अनुचित साधनों के आधार पर असफल कर दिया गया है।