Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘लव’ के नाम पर कोई जिहाद नहीं होगा, कोई करेगा तो ठीक कर देंगे : शिवराज

shivraj singh chauhan

शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लव जिहाद पर राज्य में कानूनी व्यवस्था बनाई जाएगी। भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि ‘लव के नाम पर कोई जिहाद नहीं होगा। कोई हरकत करेगा तो ठीक कर दिया जाएगा। इसके लिए कानूनी व्यवस्था बनाई जाएगी’।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि यूपी सरकार लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द ही कानून बनाने जा रही है। यूपी के बाद हरियाणा सरकार ने भी लव जिहाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात की है।

भूखा अन्नदाता कभी दूसरे का पेट नहीं भर सकता : भाकियू

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने निकिता हत्याकांड को लव जिहाद का मामला बताया था। ये मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इसे लेकर रविवार को बल्लभगढ़ में बड़ा बवाल हुआ था। दरअसल, फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस को लेकर बल्लभगढ़ में महापंचायत बुलाई गई थी।

सर्व समाज महापंचायत में फैसला लिया गया कि 21 साल की निकिता की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। इसके बाद भीड़ ने फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे जाम कर दिया था। धीरे-धीरे भीड़ उग्र हो गई। पत्थरबाजी होनी लगी। तोड़फोड़ की जाने लगी। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर पड़ गया था।

Exit mobile version