Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे में नहीं होगी इन पदों के लिए नई भर्ती

RRB NTPC

RRB NTPC

नई दिल्ली| रेलवे ने वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर काम करने वाले ‘खलासी’ या ‘बंगला चपरासी’ के पद पर किसी भी नई नियुक्तियों को रोकने का फैसला किया गया है लेकिन महाप्रबंधकों को ऐसे रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों को भरने की अनुमति दी है। रेलवे द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

हालांकि, रेलवे बोर्ड द्वारा अगस्त में एक पत्र में संकेत दिया गया था कि लंबे समय से चली आ रही ‘खलासी’ की नियुक्ति प्रणाली को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।

बीटेक प्रोग्राम की आंसर की mucontrollerexams.com पर जारी

उसके बाद एक दिसंबर को जारी मौजूदा आदेश में संकेत दिया गया कि इसे जारी रखा जाएगा, हालांकि नई नियुक्तियां नहीं की जाएंगी। आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से जून 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 35 हजार से ज्यादा पदों के लिए एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होंगी।

Exit mobile version