Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में आबकारी दुकानों पर होने वाली मिलावट की सम्भावना होगी समाप्त : भूसरेड्डी

sanjay bhursereddy

भूसरेड्डी

उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर मानकीकृत शराब की बिक्री सुनिश्चित की जाएगी और मिलावट की सम्भावना समाप्त होगी

राज्य के आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग प्रदेश में मानकीकृत उच्च गुणवत्ता की मदिरा को निर्धारित मूल्य पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि मदिरा की फुटकर दुकानों पर मिलावट की मदिरा की बिक्री की सम्भावना को निर्मूल करने के लिये विभाग द्वारा साफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से प्रदेश के सभी जिलो में रैण्डम आधार पर चयनित मदिरा की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करके नमूना लिया जायेगा, जिसका परीक्षण आबकारी विभाग की क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं में कराया जायेगा। यदि किसी दुकान के नमूने में किसी प्रकार की मिलावट पायी गयी, तो अनुज्ञापी के विरूद्ध अनुज्ञापन निरस्तीकरण सहित कठोर कार्रवाई की जायेगी।

देश को राहुल गांधी के नेतृत्व की आवश्यकताः किसान कांग्रेस

इस सम्बन्ध में आबकारी आयुक्त पी गुरू प्रसाद ने बताया गया कि साफ्टवेयर के माध्यम से प्रत्येक जिले की देशी शराब, विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों का रैण्डम आधार पर चयन किया जायेगा तथा तत्काल उक्त दुकानों से जांच के लिए नमूने आहरित कर उन्हें क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं में अविलम्ब जांच भेजा जायेगा। जांच में यदि किसी प्रकार की मिलावट पाई गई तो सम्बन्धित दुकान का अनुज्ञापन निरस्त करने सहित अनुज्ञापियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version