नई दिल्ली। मानसून की विदाई के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि, राजधानी दिल्ली-यूपी, केरल, ओडिशा समेत कई राज्यों में हल्की बारिश के बाद मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। आईएएमडी के मुताबिक, दिल्ली, ओडिशा, यूपी, केरल समेत कई राज्यों में शनिवार को हल्की बारिश का अनुमान है जो सोमवार तक जारी रह सकता है। साथ ही, इन राज्यों में गुलाबी ठंड की आहट सुनाई देने लगेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने मौसम के एक सिस्टम की वजह से कुछ राज्यों के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्वानुमान के मुताबिक हल्की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार 16 अक्टूबर को हल्की बारिश का अनुमान है।
छह साल की मासूम के साथ हैवानियत, हालात गंभीर
रविवार 17 और 19 अक्टूबर को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का अनुमान है। हालांकि इसके बाद दो-तीन दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम में आज सुबह बारिश हुई है। 20 अक्टूबर तक यहां हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं, यूपी के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के असर और ताजा पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में 17 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है।