हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला महिला अस्पताल में डाक्टर की पिटाई के मामले की जांच करने आयी महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने कहा कि वह स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मिल कर उन्हे मारपीट की आरोपी डा आशा सचान की करतूतों की जानकारी देंगी।
पूनम कपूर ने कहा कि उन्हे पता लगा है कि मारपीट करने वाली डाक्टर आशा सचान अस्पताल में गर्भपात कराती है व कैबिनेट मंत्री का रिश्तेदार बताकर सब पर रौब झाड़ती है। यह बात वह स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर बतायेगी।
उधर, इसी मामले की जांच करने आये चित्रकूटधाम मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक (एडी) नरेश सिंह तोमर ने बताया कि दो दिन पहले जिला महिला अस्पताल में डा. आशा सचान ने मामूली विवाद में डा. अंशू मिश्रा के साथ मारपीट की थी। इस मामले की डा मिश्रा ने पुलिस से लिखित शिकायत की थी।
उप्र की सड़कों के निर्माण में अब होगा प्लास्टिक कचरे का प्रयोग
मामले को गंभीरता से लेते हुये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विभाग के महानिदेशक को जांच सौपी है जिनके आदेश पर उन्होने आज डा. आशा सचान व डा अंशू मिश्रा व महिला सीएमएस फौजिया अंजुम नोमानी के बयान दर्ज किये है।
एडी ने पत्रकारों को बताया कि एक महिला डाक्टर के साथ डाक्टर द्वारा मारपीट करना बहुत की घृणित कार्य है इसकी जितने निंदा की जाये उतनी कम होगी। मामले की जांच रिपोर्ट विभागीय महानिदेशक को आज ही सौपी जायेगी।