लाइफस्टाइल डेस्क। यात्रा के दौरान कई सारे लोगों को तरह-तरह की समस्याएं होती हैं। जहां कई लोगों को बस, मोटर में बैठने के नाम से घबराहट, उल्टी आदि होने लगती हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यात्रा के नाम से पेट में गुड़गुड़ होने लगती है। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं लेकिन वे यह समझ नहीं पाते हैं कि ऐसा हो क्यों रहा है। हमारे द्वारा की गई छोटी- मोटी गलतियों के कारण ही हमारे पेट में वायु एकत्रित हो जाती है और फिर यह पेट की गुड़गुड़ हमें रास्तेभर परेशान करती है। अगली स्लाइड्स से जानिए वे कौनसी 5 गलतियां हैं, जिनके कारण यात्रा में पेट की यह समस्या होती है।
अधिकतर लोग सफर के दौरान च्युइंग गम खाते हैं। च्युइंग खाने के पीछे कारण यह होता है कि मुंह सूख न जाए। लंबे समय तक यदि च्युइंग मुंह में बनी रहती है तो पेट में बहुत सारी हवा भी इकट्ठा हो जाती है जिससे कि पेट में भारीपन या गुड़गुड़ की समस्या शुरू हो जाती है इसलिए कोशिश करें कि सफर के दौरान च्युइंग गम न खाएं।
यात्रा के दौरान भूलकर भी कॉफी या कोल्ड ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए। ये पानी की पूर्ति कभी नहीं करते बल्कि पाचन तंत्र को और खराब कर देते हैं। कोल्ड ड्रिंक्स में तो कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत अधिक होती है। जिससे कि पेट में गुड़गुड़ होना शुरू हो जाती है। कॉफी की तासीर गर्म होती है जिससे कि कब्ज की समस्या भी हो सकती है।
यात्रा के दौरान हम एक जगह से कोई चिप्स, कुरकुरे का पैकेट लेते हैं जो कि हम आगे चलकर भूख लगने पर खाते हैं। इन पैक किए हुए सामान में कार्बोहाइड्रेट और शुगर होती है जो कि पेट को नुकसान पहुंचाती है। यह सूखे भी होते हैं जिस वजह से आगे चलकर कब्ज की समस्या भी होती है। इसलिए बेहतर है कि यात्रा के दौरान फलों का सेवन करें।
सफर के दौरान अक्सर पानी पीने में कम आता है और बस का सफर हो तब तो पेशाब के लिए न जाना पड़े इसलिए हम पानी कम ही पीते हैं लेकिन ऐसा करने से हमारे पेट के लिए समस्या खड़ी हो जाती है। पहले तो हम सूखा नाश्ता खा लेते हैं और फिर शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं मिल पाता है। इसी कारण यह पेट में गुड़गुड़, दर्द आदि की समस्या खड़ी होती है।