Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्पन्ना एकादशी पर जरूर करें ये 6 उपाय, धन-दौलत में होगी वृद्धि

Utpanna Ekadashi

Utpanna Ekadashi

धर्म डेस्क। मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं। इस दिन उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति उत्पन्ना एकादशी का व्रत करता है उस पर भगवान विष्णु जी की असीम कृपा बनी रहती है। शास्त्रों में सभी व्रतों में एकादशी व्रत को महत्वपूर्ण बताया गया है। इस दिन सुख-समृद्धि और धन-संपत्ति पाने के लिए कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। ये उपाय इस प्रकार हैं-

एकादशी पर शाम के समय तुलसी के आगे घी का दीपक जलाकर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए आप तुलसी की 11 परिक्रमा करें। ऐसा करने आपको भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

यदि आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु के आगे घी का दीपक जलाकर पूर्व दिशा की और मुख करके गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करें।

सेहत से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए ऋतुफल को जगत के पालहार को अर्पित करना चाहिए। एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को सौंफ अर्पित करें। यह उपाय आपको व्यापार में तरक्की कराएगा।

एकादशी के दिन गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराना चाहिए। साथ ही उन्हें दान-दक्षिणा देना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा। एकादशी के दिन दूध से निर्मित खीर में तुलसी डालकर भगवान विष्णु जी को चढ़ाएं। यह उपाय आपके वैवाहिक जीवन को सुखद बना देगा।

एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी के समक्ष नौ मुखी दीपक के साथ एक अखंड ज्योति जलाने से नौकरी में आ रही तमाम तरह की दिक्कतें दूर हो जाती हैं। धन की दिक्कत को दूर करने के लिए एकादशी के दिन विष्णु जी का केसर घुले हुए दूध से अभिषेक करना चाहिए।

Exit mobile version