Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से बदल गए ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

1 March

1 March

आज से March महीने की शुरुआत होने जा रही है। मार्च महीना कई मायनों में खास होता है। नेशनल फेस्टिवल से लेकर फाइनेंशियल ईयर के क्लोजर तक कई चीजें होती है। हालांकि अभी 31 March आने में पूरे एक महीना हैं। उससे पहले 1 तारीख से भारत में कई सारी चीजों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आम नागरिक के जीवन पर पड़ सकता है। आइए एक नजर उन बदलावों पर डाल लेते हैं।

होंगे ये 6 बदलाव

1- GST Rule चेंज बिजनेस जिनका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ से ऊपर है, उन्हें अपने सभी B2B ट्रांजैक्शन के ई-इन्वॉयस को शामिल किए बिना ई-वे बिल जेनरेट नहीं करना होगा।

2- Fastag अपडेट डेडलाइन फास्टैग यूजर्स को 29 फरवरी तक अपनी केवाईसी अपडेट करना होगा, अन्यथा उनके अकाउंट्स अवैध हो जाएंगे और डीएक्टिवेटेड या ब्लैकलिस्ट किए जाएंगे।

3- SBI Credit Card बिलिंग चेंज State Bank of India मार्च से अपने क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन प्रोसेस में बदलाव कर रहा है, जो 15 March से लागू होगा।

4- Paytm Payments Bank सर्विस क्लोजर फिनटेक पेटीएम की कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सुविधाएं 29 फरवरी से बंद हो रही हैं, नए ग्राहकों का बोर्डिंग बंद हो चुका है।

अब UPI, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से होगा GST का भुगतान, करदाताओं के लिए बड़ा फैसला

5- Bank Holidays मार्च में बैंकों की कुल 14 छुट्टियां होंगी, जिनमें पहली छुट्टी 1 मार्च को है, और छुट्टियों का सिरीज़ RBI द्वारा घोषित किया गया है।

6- तेल की कीमतों में बदलाव महीने का पहला दिन होने के कारण, एलपीजी, सीएनजी, और पीएनजी के दामों में संशोधन की घोषणा हो सकती है, जो आमतौर पर पेट्रोलियम कंपनियां महीने के पहली तारीख पर करती हैं।

Exit mobile version