Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आपके नये घर के लिए ये 8 फर्नीचर आइटम्स हैं बहुत जरुरी

लाइफस्टाइल डेस्क. बात जब फर्नीचर आइटम्स की हो तो उसमे बिलकुल भी समझौता न करें. अगर आप जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने की सोच रहे हैं तो जरूरी है की आप घर में इस्तेमाल होने वाले फर्नीचर्स के बारे में इत्मीनान से सोच समझ के खरीदारी करें.  घर के फर्नीचर को व्यस्थित करना और उसे इस तरह से घर में सेट करना ताकि वो देखने में भी खूबसूरत लगे ये भी जरूरी है.

आपके इसी काम को आसान बनाने के लिए, हम यहां आपको उन फर्नीचर आइटम्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जो हर घर के लिए बहुत जरूरी हैं. आइये जानते हैं वे कौन से फर्नीचर आइटम्स हैं जो आपके घर के लिए जरूरी हैं और आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं.

सच्चे दोस्त में नमक का गुण होना है बेहद जरूरी

1.सोफा (Sofa)

घर में सबसे बैठने के लिए हम सभी अच्छा अरेंजमेंट करते हैं, क्योंकि घर ही वह जगह है जहां हमें आराम और सुकून मिलता है. इसके लिए जरूरी है कि हमारे घर में सोफा या काउच जैसी कोई चीज होनी चाहिए. आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से सोफा खरीद सकते हैं. हमें फर्नीचर लेते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारे घर की दीवारों और पर्दों का रंग कैसा है. अगर हम उनसे मैच करता हुआ फर्नीचर लेंगे, तो हमारे घर की सुंदरता में चार चांद लग जाएगा.

2.साइड टेबल (Side Table)

अपने घर में बोतल, ऐशट्रे, चश्मा, किताबें  या अन्य शोपीस आइटम रखने के लिए साइड टेबल जरूरी बहुत हैं. आप अपने सोफे या अपने बिस्तर के बगल में एक साइड टेबल जोड़ सकते हैं. इससे कमरे की खूबसूरती भी बढ़ेगी और आपका छोटा-मोटा सामान भी सही जगह पर रख जा सकता है.

3.कॉफी टेबल (Coffee Table)

लिविंग रूम में एक कॉफी टेबल या सेंटर टेबल की भी जरूरत होती है. आप इसे अपने लिविंग रूम के बीच में रख सकते हैं और इसे किताबों, पत्रिकाओं या कोस्टर से सजा सकते हैं. इसके अलावा जब आपके घर पर मेहमान आते हैं, तो भी उन्हें चाय, कॉफी या स्नैक्स सर्व करने के लिए कॉफी टेबल जरूरी होता है.

4.बेड (Bed)

जब घर के फर्नीचर आइटम्स की बात आती है, तो बेड इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. बेड आपके घर का एक बहुत जरूरी फर्नीचर है. क्योंकि घर ही वो जगह है जहां कोई भी ,सुकून भरी नींद ले सकता है, जिसके लिए घर में एक बढ़िया और आरामदायक बेड होना बेहद जरूरी है.

5.फ्लोर लैंप (Floor Lamp)

घर को रोशन करने और घर को कुछ अलग तरीके से खूबसूरत बनाने के लिए फ्लोर लैंप भी बहुत जरूरी है. ये आपके लिविंग रूम को एक अच्छा लुक देने के साथ ही आपको एक अलग तरह के अहसास का अनुभव कराता है. लिविंग रूम में अगर फ्लोर लैंप है, तो शाम के वक्त आप कॉफी या वाइन के साथ यहां बैठकर अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

6.स्टडी टेबल (Study Table)

घर में एक स्टडी टेबल होना भी बहुत जरूरी है. स्टडी टेबल आपके हर रोज़ की जरूरत वाला फर्नीचर है. अगर आपको कभी अपने ऑफिस का काम घर पर ही करना पड़ता है, तो ये आपके काम के लिए बेहद आरामदायक जगह होगी. इसके अलावा जब आप घर पर होते हैं, तो कई बार आपको अकेले में बैठकर किताबें पढ़ने का मन भी करता है. इश वजह स्टडी टेबल आपके लिए बहुत काम की चीज है.

7.डाइनिंग टेबल (Dinning Table)

डाइनिंग टेबल हर घर के लिए एक बहुत जरूरी फर्नीचर है, क्योंकि डाइनिंग टेबल पर घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर डिनर और लंच कर सकते हैं. इसे आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं.

8.ड्रेसिंग टेबल (Dressing Table)  

ड्रेसिंग टेबल वह जगह है जहां आप तैयार होते हैं या फिर महिलाएं सजती संवरती है. घर में एक ड्रेसिंग टेबल होने से यह फायदा होता है कि जब आपको कहीं जाना हो तो आपके जरूरत का सारा सामान एक जगह पर आसानी से मिल जाता है और आपको परेशान नहीं होना पड़ता. इसके अलावा महिलाओं के लिए ड्रेसिंग टेबल बहुत ज्यादा ही जरूरी है, क्योंकि उनके पास मेकअप के लिए इतना सारा सामान होता  है कि अगर वो इन्हें ड्रेसिंग टेबल में न रखें तो कभी कोई सामान समय पर मिलेगा ही नहीं.

 

Exit mobile version