Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये चीजें बढ़ाएंगे आपके बालो की खूबसूरती

Hair Accessories

hair accessories

बालो से लड़कियों की सुन्दरता और भी बढ़ जाती है। बालो (Hair accessories) को नया नया लुक देना हर लड़की पसंद करती है। कई तरह की एक्सेसिरिज (Hair accessories) से वह अपने बालो को सजाती है। लड़कियां किसी भी शादी या पार्टी में जाने से पहले अपने बालो को लेकर परेशान रहती है की किस एक्सेसिरिज से अपने बालो को सजाये और अपना लुक अलग दे।

बाजार में ऐसी कई तरह की एक्सेसिरिज (Hair accessories) मौजूद है जिनसे आप अपने आपको फैशन के अनुसार बना सकते है। तो आइये जानते इन एक्सेसिरिज के बारे में…..

हेयरबैंड

 

 

आजकल बाजार में कई तरह के हेयरबैंड मिल जाते हैं। हेयर बैंड को बालों में एक एक्सेसिरिज के तौर पर इस्तेमाल करने से आप का लुक एकदम क्यूट लगने लगता हैं। हेयर से आप एक पोनीटेल भी बना सकते हैं।

हेयर बरेट

बरेट भी बालों के सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह एक तरह की लकड़ी और प्लास्टिक से बना होता है जो आपके बालो को बांधने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है। ये हर तरह के बालों के साथ सूट करता है।

बॉबी पिन

आजकल बाजार में बॉबी पिन भी कई तरह के डिजाइन में उपलब्ध हैं। जो दिखने में बहुत ही सुन्दर लगती है। अपने बालों को बांध कर उन पर बॉबी पिन लगाती हैं तो उससे आपके बालों को एक अलग ही लुक मिलेगा।

फ्लावर या फूल

खास अवसर हर जगह लडकियां अपने बालों को सजाने के लिए फूलों का इस्तेमाल करती हैं। फूलों से सजना कोई आज की नहीं यह बहुत पुरानी प्रथा है। यह देखने में भी काफी क्लासी लगता है।

हेयर टाइज

यह एक ऐसी एक्सेसरीज है जो हर तरह की ड्रेस के साथ मैच कर जाती हैं। हेयर टाइज आजकल कई सारे डिजाइन में मिल जाते हैं।इसके अलावा आप जूड़ा भी बना सकती हैं जिेसमें एक्सेसेरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Exit mobile version