नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स दिन पर दिन और ज्यादा स्मार्ट होते जा रहे हैं। ऐसे में उनकी बैटरी का बैकप ज्यादा होना बहुत जरूरी है। सभी यूजर्स को स्मार्टफोन्स मे हेवी बैटरी की मांग कर रहे है। कंपनियां भी यूजर्स की इस डिमांड को समझ रही है। यही कारण है कि इस साल 6000mAh बैटरी वाले कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। खास बात है कि इन स्मार्टफोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है। अगर आप भी अपने लिए 6000mAh बैटरी वाला एक दमदार स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस साल के टॉप 3 डिवाइसेज के बारे में बता रहे हैं।
अफगानिस्तान में फिर हुआ धमाका, किसी आंतकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
सैमसंग गैलेक्सी F41
15,499 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है। 6जीबी रैम वाले इस फोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको Exynos 9611 चिपसेट मिलता है।
Bigg Boss14: सलमान के बर्थडे पर घरवालों को मिला झटका, सब हो गए हैरान
शाओमी रेडमी 9 पावर
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है। 6000mAh की बैटरी वाले इस फोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन की खास बात है कि इसमें 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट भी मिलता है। स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस इस फोन में फटॉग्रफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरी मिलेगा।
शिवसेना ने कहा- शरद पवार संभालें कमान, यूपीए को बताया एनजीओ
रियलमी नार्जो 20
6000mAh की बैटरी के साथ आने वाले रियलमी के इस धांसू बजट फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मेमरी को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलशन के साथ 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन की कीमत 10,499 रुपये है।