Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों में ये होते हैं कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण, न करें नजरअंदाज

coronavirus-in-children-

coronavirus-in-children-

स्वास्थ्य डेस्क.    कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी परेशान है. वायरस से बचने के लिए आपको तमाम एहितायात बरतने की जरुरत है क्यूंकि इसके लक्षण को आम सर्दी-जुखाम और बुखार से अलग कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है. खासकर बच्चों में इस वायरस के लक्षण काफी देर में नजर आते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप वक़्त रहते अपने बच्चों में कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण का पता लगा लें.

खाली पेट इन चीजों का सेवन पड़ सकता है महंगा, न करे इन्हें खाने की भूल

बच्चों में कोरोना वायरस के ये 4 लक्षण दिखते हैं:

बुख़ार

हल्का और लगातार बुख़ार आना बच्चों में संक्रमण का आम लक्षण है। यहां तक कि कोरोना वायरस में बड़ों में भी सबसे पहला लक्षण बुख़ार ही होता है। जो हल्के से तेज़ हो सकता है।

थकावट

थकावट और ऊर्जा की कमी ऐसे अन्य संकेत हैं, जो कोविड-19 की वजह से बच्चों में दिखते हैं। शोध के मुताबिक, 55 प्रतिशत बच्चों में जिन्हें कोरोना वायरस हुआ, उनमें लगातार थकावट और ऊर्जा की कमी देखी गई।

सिर दर्द

सिर दर्द कोविड-19 का शुरुआती लक्षण नहीं है, लेकिन 14 प्रतिशत वयस्कों में ये लक्षण देखा गया है। हालांकि, बच्चों में ये लक्षण आम है और कोविड का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

क्या बच्चों में भी सुंघने की शक्ति चली जाती है?

सुंघने की शक्ति या स्वाद न आना, कोरोना वायरस के बेहद अजीब लक्षण है, जो बच्चों में भी देखा जा सकता है। शोध में देखा गया कि बहुत कम बच्चों में सूंघने और स्वाद की हानि देखी गई, जो वयस्कों जितनी गंभीर नहीं थी। इसके अलावा बच्चों में गले में ख़राश और नाक बहना जैसे लक्षण भी थे।

इसके अलावा दस्त, बदन दर्द, भूख न लगना जैसे लक्षण भी बच्चों में काफी आम हैं।

अन्य लक्षण

शोधकर्ताओं के अनुसार, इन लक्षणों के अलावा त्वचा पर चकत्ते और सूजन भी संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। जिसे ‘कोविड-टोज़’ के नाम से जाना जाता है। अगर बच्चे की त्वचा में अचानक लाल चकत्ते और सूजन आ जाती है, तो ये कोविड-19 का लक्षण भी हो सकता है।

Exit mobile version