रियलमी अपने प्रॉडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए अब कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। इसके लिए कंपनी 1 जुलाई 2021 को अपने कई नए प्रॉडक्ट्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में कंपनी जिन नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है उनमें बड्स 2 नियो इयरफोन्स, नया ट्रिमर और हेयर ड्रायर के साथ कंपनी के सब-ब्रैंड Dizo के भी नए प्रॉडक्ट शामिल हैं। कंपनी अपने नए ट्रिमर, हेयर ड्रायर और बड्स 2 नियो को सबसे पहले भारत में पेश करने वाली है। कंपनी के ये प्रॉडक्ट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हैं। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में इन अपकमिंग रियलमी प्रॉडक्ट्स के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। वहीं, बात अगर Dizo प्रॉडक्ट्स की करें तो इनके बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।
रियलमी बड्स 2 नियो कंपनी का नया वायरलेस इयरफोन सेट है जो टेक्सचर्ड डिजाइन के साथ ब्लू और ब्लैक कलर वेरियंट में आएगा। दमदार साउंड के लिए कंपनी इसमें 11.2 mm के ड्राइवर्स ऑफर करने वाली है, जो इसके बेस को काफी शानदार बनाएंगे। वहीं, रियलमी ट्रिमर की मार्केट में पहले से मौजूद शाओमी के ट्रिमर से टक्कर होगी। रियलमी ट्रिमर में 20 लेंथ सेटिंग्स दी गई है। सिंगल चार्ज पर यह ट्रिमर 2 घंटे तक चल सकता है।
संजय बांगर ने बांधे शेफाली के तारीफों के पुल, बोले ‘उनका भविष्य उज्जवल है
शाओमी के ट्रिमर में दिए गए ब्लेड सेल्फ शार्पनिंग स्टील वाले है। ट्रिमर में दी गई बैटरी 800mAh की है। यह एक कॉर्डलेस ट्रिमर है और चार्जिंग के लिए इसमें आपको टाइप-C पोर्ट भी मिलेगा। 1 जुलाई के ही कंपनी अपने हेयर ड्रायर को भी लॉन्च करने वाली है। इसे खासतौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। फीचर की बात करें तो इसमें आपको क्विक ड्राई, टेंपरेचर कंट्रोल, स्पीड कंट्रोल और हीट सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा।