Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला IPL में टीम खरीदने सामने आई 30 से अधिक कंपनियां

Women IPL

Women IPL

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए साल 2023 खास होने जा रहा है, क्योंकि इस साल महिला आईपीएल (Women IPL) की शुरुआत होनी है। बीसीसीआई द्वारा कुछ दिनों पहले ही महिला इंडियन प्रीमियर लीग के लिए टेंडर निकाले गए, जिसमें अलग-अलग टीमों को खरीदने के लिए कंपनियों में होड़ मची है। बीसीसीआई द्वारा जो टेंडर निकाले गए हैं, उनमें अभी तक करीब 30 से अधिक कंपनियों के नाम सामने आए हैं, जो टीमें खरीदने के लिए आगे आए हैं।

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल (Women IPL) को लेकर जिन कंपनियों ने टीमें खरीदने में दिलचस्पी बनाई है उनमें हल्दीराम और अपोलो जैसे नाम शामिल हैं। चेन्नई का मशहूर श्रीराम ग्रुप, नीलगिरी ग्रुप और काटकूरी ग्रुप ने टीम खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है।

इनके अलावा जो नाम सामने आए हैं, अपोलो ग्रुप और हल्दीराम ग्रुप शामिल हैं। कुछ सीमेंट कंपनियां भी हैं, जो टीमें खरीदने के लिए आगे आई हैं इनमें जेके सीमेंट और चेत्तिनाद सीमेंट शामिल हैं। इनके अलावा अडानी ग्रुप और कापरी ग्लोबल ने भी टीमों को खरीदने के लिए टेंडर लिए हैं।

सांसद खेल महाकुंभ में अराजक तत्वों का आतंक, कबड्डी प्लेयर्स को पीटकर किया लहूलुहान

आपको बता दें कि 25 जनवरी तक सभी कंपनियों या दावेदारों को अपना नाम देना है, क्योंकि इसके बाद टीमों को खरीदने के लिए ऑक्शन शुरू हो जाएगा। कोई भी कंपनी या शख्स जिसका नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये या उससे अधिक हो, वही टीम खरीदने के लिए दावेदारी में शामिल हो सकते हैं।

महिला आईपीएल (Women IPL) की मांग एक लंबे वक्त से हो रही थी और अब जाकर यह सच हो पाया है। हाल ही में बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स बेचे हैं, जिनसे रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई है। बीसीसीआई ने वायकॉम 18 को पांच साल के लिए मीडिया राइट्स 950 करोड़ रुपये में बेचे हैं। यानी हर एक मैच की वैल्यू करीब 7 करोड़ रुपये तक होगी।

Exit mobile version