Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिता के लिए बहुत भाग्यशालीहोती हैं इन तारीखों में जन्मीं लड़कियां

Daughters

Daughters

हिंदू धर्म में बेटियों (Daughters) को लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। यूं तो सभी बेटियां अपना भाग्य लेकर आती हैं लेकिन कुछ तारीखों में जन्मी लड़कियां अपने पिता के लिए सौभाग्य लेकर आती हैं। कहते हैं कि ये बेटियां (Daughters) अपने पिता के जीवन में खुशहाली लाती है। आप भी जानें इन तारीखों के बारे में-

अंक शास्त्र में जन्मतिथि का महत्व

ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंक ज्योतिष का भी विशेष महत्व है। जिस तरह से राशियों के जरिए किसी भी व्यक्ति के स्वभाव व व्यक्तित्व का पता लगाया जाता है, अंक शास्त्र में जन्मतिथि से व्यक्ति के भविष्यफल का पता चलता है। जन्मतिथि से मूलांक निकाला जाता है। 1-9 तक मूलांक होते हैं और हर मूलांक पर अलग-अलग ग्रहों का आधिपत्य होता है।

इन मूलांक की लड़कियां मानी जाती हैं भाग्यशाली-

ज्योतिष गणना के अनुसार, मूलांक 3 की लड़कियां (Daughters) अपने पिता के लिए अत्यंत भाग्यशाली मानी जाती है। यानी जिन बेटियों का जन्म किसी माह की 3, 12, 21 और 30 को हुआ हो उनका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं।

नहीं होता धन-संपदा का अभाव:

अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 3 के अंतर्गत जन्मी लड़कियां सौभाग्य लेकर आती हैं। कहते हैं कि इनके कदम जिस घर पर पड़ते हैं वहां धन का अभाव नहीं होता है और घर में खुशियां आती हैं।

हासिल करती हैं बड़ा मुकाम:

अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 3 के अंतर्गत जन्मी लड़कियां दयालु स्वभाव की होती हैं। ये हर काम को बहुत ही फोकस के साथ करती हैं। ये अपने लक्ष्यों को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करती हैं। अपनी मेहनत के बल पर अच्छा मुकाम हासिल करती हैं। इन्हें कार्यों में अपने भाग्य का भी साथ मिलता है। कहते हैं कि इस मूलांक की लड़कियों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है। ये हर किसी का दिल जीतने वाली होती हैं। इन पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है।

Exit mobile version