Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन से शुरू होगा फाल्गुन मास, जानें इस महीने के व्रत-त्योहार

These festivals are in the month of Falgun

These festivals are in the month of Falgun

हिंदू धर्म में सभी व्रत और त्योहार हिंदी पंचांग की तिथियों के अनुसार मनाए जाते हैं। फाल्गुन माह (Falgun Month) की शुरुआत होने वाली है। इस महीने में होली और महाशिवरात्रि जैसे बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। इन त्योहारों को लेकर लोगों में एक अलग ही तरह का हर्षोल्लास देखने को मिलता है। यह त्योहार ऐसे हैं, जिन पर सभी अपने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे के साथ खुशियां मनाते हैं।

इस दिन से शुरू होगा फाल्गुन मास (Falgun Month)

फाल्गुन मास (Falgun Month) की प्रतिपदा तिथि शाम 5 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी। यह तिथि 25 फरवरी को रात 8.35 बजे तक रहेगी। ऐसे में फाल्गुन मास की शुरुआत 25 फरवरी, रविवार से हो रही है।

फाल्गुन (Falgun Month) के प्रमुख व्रत-त्योहार

28 फरवरी, बुधवार – द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी (भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित तिथि)

3 मार्च, रविवार : भानु सप्तमी (इस तिथि पर वरुण रूप में भगवान सूर्यदेव की पूजा की जाती है)

4 मार्च, सोमवार : जानकी जयंती (जानकी जयंती का दिन माता सीता के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसे सीता अष्टमी भी कहा जाता है)

6 मार्च, बुधवार : विजया एकादशी (एकादशी की तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है)

8 मार्च, शुक्रवार : महाशिवरात्रि (पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन फाल्गुन शिवरात्रि और शुक्र प्रदोष का मासिक व्रत भी रखा जाएगा)

10 मार्च, रविवार – फाल्गुन अमावस्या

12 मार्च, मंगलवार : फुलैरा दूज (फाल्गुन में फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण की पूजा की जाती है)

13 मार्च, बुधवार – विनायक चतुर्थी

14 मार्च, गुरुवार : मीन संक्रांति (इस दिन सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे)

17 मार्च, रविवार – होलाष्टक प्रारंभ

20 मार्च, बुधवार – आमलकी एकादशी

22 मार्च, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत

24 मार्च, रविवार : फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, होलिका दहन

25 मार्च, सोमवार : फाल्गुन पूर्णिमा, होली, चंद्र ग्रहण (हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक होली है। इस दिन एक-दूसरे को रंग लगाकर यह त्योहार मनाया जाता है)

Exit mobile version