Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार में अगले महीने दस्तक देंगे ये पांच आईपीओ

IPO

आईपीओ

नई दिल्ली| सरकारी कंपनी रेलटेल औैर बर्गर किंग (इंडिया) समेत कम से कम पांच कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओे) अगले महीने तक शेयर बाजार में दस्तक देंगे। इन आईपीओ से कंपनियों की करीब 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाने की योजना है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाली कंपनियों के आईपीओ से निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

सरकारी कंपनी रेलटेल अगले महीने आईपीओ ला रही है। रेलटेल की स्थापना 2000 में एक मिनी रत्न कंपनी के तौर पर हुई थी। रेलटेल को मिनीरत्न का दर्जा हासिल है। यह देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शुमार है।

महिलाओं के नेतृत्व वाले छोटे उद्यमों पर कोविड-19 महामारी की पड़ी मार

यह एकमात्र कंपनी है, जिसके पास रेलवे ट्रैक के साथ-साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाने का विशेष राइट ऑफ वे है। 30 जून 2020 तक देश भर में फाइबर नेटवर्क के जरिए कुल 55 हजार किलोमीटर कवर किया गया था जबकि 5,677 रेलवे स्टेशन कवर किए गए थे। बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक रेलटेल बाजार से 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है।

रेस्टोरेंट श्रृंखला बर्गर किंग इंडिया का आईपीओ 2 दिसंबर को शेयर बाजार में आएगा। कंपनी के आईपीओ के तहत शेयरों की बोली लगाने के लिए कीमत का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने भारत में अपना पहला रेस्टोरेंट नवंबर 2014 में खोला था। आज कंपनी के भारत में 17 राज्यों औ केंद्रशासित प्रदेशों में 261 रेस्टोरेंट हैं। ये रेस्टोरेंट 57 शहरों में हैं।

Exit mobile version