Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जैकलीन की स्टाइल में शामिल हैं ये पांच चीजें

लाइफस्टाइल डेस्क। जैकलीन फर्नांडिस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन कम समय में ही फैंस के दिलों पर राज करने लगी हैं। साथ ही लोग जैकलीन के फैशन सेंस के भी दीवाने हैं। जैकलीन हर बार अपनी आउटिंग में फैशनेबल दिखने के साथ ही ऐलिगेंट लुक में नजर आती हैं। फिर वो चाहे अवॉर्ड शो हो या कैजुअल आउटिंग। वहीं जैकलीन की स्टाइल में कुछ चीजें कॉमन रहती हैं जो अक्सर नजर आ जाती हैं। तो चलिए जानें वो क्या चीजें हैं जिन्हें जैकलीन खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं।

हमेशा ग्लैमरस लुक से फैंस को दीवाना बनाने वाली जैकलीन अक्सर वेकेशन पर स्टाइलिश दिखने के लिए हैट का इस्तेमाल करती हैं। यहीं नहीं वो खूबसूरत हैट के साथ बोल्ड पोज देने से भी गुरेज नहीं करती हैं। वेकेशन के दौरान खींची उनकी ये आइस ब्लू स्विमसूट संग हैट वाली तस्वीर काफी बोल्ड है।

पेस्टल कलर

जैकलीन को ज्यादातर पेस्टल कलर के रंगों में देखा गया है। फिर वो चाहे उनका वेस्टर्न लुक हो या एथिनिक वियर। जैकलीन ज्यादातर सफेद और हल्के रंगो को पहनना पसंद करती है। साथ ही उनका लुक भी इन कलर्स में फैन को खासा पसंद आता है।

जैकलीन कई बार पार्टी और इवेंट में जाने के लिए अपने एथिनिक लुक के साथ एक्सपेरिमंट करते दिख जाती हैं। फिर वो उनका ये खूबसूरत साड़ी का लुक हो या फिर फ्लोरल लहंगे में होली पार्टी का लुक। जैकलीन फैशन सेंस से हमेशा सबको सरप्राईज दे देती हैं।

यहीं नहीं जैकलीन अक्सर व्हाइट स्नीकर में भी स्पॉट होती हैं। ज्यादातर कैजुअल लुक के लिए जैकलीन व्हाइट स्नीकर का इस्तेमाल करती हैं। वैसे भी मिस फर्नांडिस की वॉर्डरोब में एडिडास से लेकर Nike और स्केचर्स के ब्रांड शामिल हैं।

जैकलीन खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए वर्कआउट ड्रेस के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। फिर वो हॉट योगा पैंट्स हो या फिर शार्ट स्कर्ट, वो अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरों में इन ड्रेसेज के साथ पोज देती हुई नजर आती हैं।

Exit mobile version