Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से बदल गए ये जरूरी नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

June 1

These important rules changed from June 1

नई दिल्ली। गुरुवार 1 जून (June 1) से नए माह का आगाज हो गया है।  ऐसे में कई बदलाव हो गए हैं कई ऐसे नियम बदले (Rules Changes) हैं, जिनका असर आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर देखने को मिलेगा। इनमें रसोई गैस सिलेंडर से लेकर टू व्हीलर गाड़ियों तक की कीमत शामिल है। इस कारण आम लोगों पर इन फैसलों का सीधा असर पड़ेगा। आइए हम आपको उन रूल्स के बारे में बता रहे हैं जो आज से बदल गए हैं।

रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

सरकारी तेल कंपनियां द्वारा हर महीने (June 1) की शुरूआत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। हर माह की तरह इस महीने भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को संशोधित किया गया है। तेल कंपनियों ने कर्मिशियल सिलेंडर की कीमत में 83.5 रुपये की कटौती की है। इससे पहले मई माह की पहली तारीख को भी कीमत घटाई गई थी। ताजा कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कर्मिशियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रूपये हो गया है। वहीं, 14 किलो वजनी एलपीजी रसोई सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

टू व्हीलर गाड़ियां हुई महंगी

आज यानी गुरूवार 1 जून 2023 (June 1)  से देशभर में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियां महंगी हो गई हैं। दरअसल, 21 मई 2023 को उद्योग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 1 जून 2023 से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियों पर मिल रही सब्सिडी को कम करने का ऐलान किया था। इसके कारण अधिकांश इलेक्ट्रिक टू व्हीलर 25 हजार से लेकर 35 हजार रूपये तक महंगे हो सकते हैं।

LPG के दाम में बड़ी कटौती, इतने रुपए सस्ता हो गया सिलेंडर

100 दिन 100 भुगतान अभियान

देश की सुप्रीम बैंक आरबीआई ने अनक्लमेड राशि को वापस करने के लिए 100 दिन 100 भुगतान कैंपेन की शुरूआत आज यानी गुरुवार 1 जून 2023 (June 1)से की है। इसके जरिए रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह 100 दिन के भीतर हर जिले के हर बैंक में कम से कम 100 अनक्लमेड डिपॉजिट राशि के हकदारों का पता लगाकर उन्हें पैसे वापस करे। आरबीआई इसके जरिए इनएक्टिव और अनक्लमेड राशि की संख्या कम करने की कोशिश कर रहा है।

कफ सिरप की होगी जांच

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने यह ऐलान किया है कि अब 1 जून से भारत से निर्यात होने वाला सभी कफ सिरप को अनिवार्य रूप से टेस्ट कराया जाएगा। दवा निर्यातकों को पहले सरकारी लैब में दवा की जांच करके टेस्ट के रिपोर्ट को दिखाना होगा। इसके बाद ही वह दवा का निर्यात कर पाएंगे।

Exit mobile version