Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिटकरी के ये अचूक उपाय दूर करेंगे जिंदगी की परेशानियां

Alum

Alum

फिटकरी (Alum) के बारे में सभी जानते हैं की यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिटकरी का इस्तेमाल ज्योतिषीय रूप से भी किया जाता हैं जो आपकी कई परेशानियों का हल बन सकता हैं। जी हां, वास्तु और ज्योतिष में फिटकरी के कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो आपके जीवन से नकारात्मकता को दूर कर तरक्की के रास्ते खोलते हैं।

आज हम आपको फिटकरी (Alum) के उन्हीं आसान उपायों को करने के तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी चिंता और दुख-दर्द को दूर करने का काम करेंगे।

नहीं आएंगे बुरे सपने

अगर घर के किसी सदस्य को सोते समय बुरे सपने या किसी तरह का डर सताता है तो ऐसे में किसी काले रंग के कपड़े में एक टुकड़ा फिटकरी (Alum) का बांध दें। फिर उसे तकिए के नीच रख कर ही सोए। ऐसा कुछ दिन लगातार करने से इस परेशानी से जल्द ही राहत मिलेगी।

सारे वास्तुदोष होंगे दूर

एक कटोरी या डिब्बी में 50 ग्राम फिटकरी डालकर उसे अपने घर, दुकान या ऑफिस के किसी कोने मे छुपा कर रख दें। ध्यान रखें कि यह किसी को दिखाई न दें। इससे वास्तुदोष ठीक होने के साथ जीवन में चल रही परेशानियों का अंत होगा। साथ ही आर्थिक परेशानी दूर हो घर में सुख- समृद्धि व शांति भरा माहौल बना रहेगा।

तरक्की के खुलेंगे रास्ते

अक्सर लोगों का कहना होता है कि उन्हें अपनी मेहनत का सही से फल नहीं मिलता है। साथ ही पैसा हाथ में न टिकने की शिकायत रहती है। ऐसे में काले रंग के कपड़े में फिटकरी का एक टुकड़ा बांध लें। फिर उसे अपनी दुकान, ऑफिस के मुख्य द्वार पर बांध दें। इससे कारोबार में बढ़ोतरी होने के साथ देवी लक्ष्मी की कृपा मिलेगी। आप चाहे तो इस उपाय को अपने घर पर भी कर सकते हैं।

कर्ज से दिलाए मुक्ति

आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति कर्ज से परेशान है। इससे छुटकारा पाने के लिए एक फिटकरी के टुकड़े पर थोड़ा सा सिंदूर लगाए। फिर उसे पान के पत्तों के साथ बांध कर बुधवार की सुबह या शाम के समय में पीपल के वृक्ष के नीचे दबा दें। इस उपाय को लगातार 3 बुधवार को करें।

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

सोने से पहले दांतों पर थोड़ी सी फिटकरी रगड़ने से लाभ होता है। इसके अलावा घर की साफ करते समय पानी में थोड़ा सा फिटकरी पाउडर डालकर पोछा लगाए। इससे घर में पैसा न टिकने की परेशानी दूर हो आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

परिवार के सदस्यों में बना रहेगा तालमेल

बहुत से घरों में पति- पत्नि व परिवार के बीच लगातार झगड़ा होना व अनबन रहने का कारण घर का खराब वास्तुदोष होता है। ऐसे में इससे बचने के लिए एक गिलास पानी में फिटकरी (Alum) का एक टुकड़ा या पाउडर डालकर मिलाए। फिर इसे सोने से पहले अपने बिस्तर के नीचे रख दें। अगली सुबह उठकर नहाकर इस पानी को किसी मंदिर में जाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों में चल रहे लड़ाई- झगड़े दूर हो रिश्तों में मिठास आएगी।

Exit mobile version